जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ इकाई धर्मपुर ने वापिस लिया कलम छोड़ो अभियान: यशपाल शर्मा

हेमेंद्र कंवर। कोटबेजा
जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ इकाई धर्मपुर जिला सोलन द्वारा अपनी कलम छोड़ हड़ताल समाप्त कर अपने कार्य को पुनः आरंभ कर दिया है, जिससे पंचायत में कार्य पूर्ण आरंभ हो गए हैं। इकाई प्रधान यशपाल शर्मा द्वारा बताया गया कि महासंघ ने सरकार के बार-बार अनुरोध एवं आपदा में प्रभावित परिवारों के कार्य में आ रही मुश्किलों को देखते हुए महासंघ द्वारा अपनी कलम छोड़ हड़ताल को वापस ले लिया है क्योंकि सरकार द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर तक संघ की वित्तीय मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया व विभाग में समायोजित करने संबंधी कार्य को आरंभ करने का आश्वासन प्रदान कर दिया है । इस अवसर पर महासंघ द्वारा ग्राम पंचायत प्रधानों जिला परिषद सदस्यों बीडीसी सदस्यों को पंचायत के सभी सदस्यों का भी आभार जताया जिनके द्वारा उनकी मांगों का समर्थन किया गया व संघ की बात को सरकार तक पहुंचने में सहयोग किया। इस अवसर पर इकाई प्रधान यशपाल शर्मा महासचिव बलराज, सचिव राजकुमार शर्मा उपाध्यक्ष निशा शर्मा,मनोज पुंडीर संजू वर्मा रमा देवी पूनम ठाकुर गुरनाम सिंह एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।