धर्मशाला में जिला स्तरीय अंडर-11 और अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू

- दो दिन चलेगी प्रतियोगिता, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने किया शुभारंभ
- कहा, अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चे स्टेट लेवल के लिए होंगे चयनित
जिला कांगड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय अंडर-11 और अंडर-13 जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज आगाज किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रामोत्रा ने किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के विभिन्न भागों से बच्चे भाग ले रहे हैं। यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्टेट लेवल के लिए चुना जाएगा तथा स्टेट लेवल में अच्छा प्रदर्शन करने के उपरांत उन्हें नेशनल के लिए चुना जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए जिला कांगड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन का धन्यवाद किया।