छात्रा स्कूल कुनिहार में जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

**देवानंद वर्मा चेयर मैन एपीएमसी हिमाचल प्रदेश रहे मुख्य अतिथि
जिला सोलन स्कूली क्रीड़ा संघ के सौजन्य से राजकीय छात्रा विद्यालय कुनिहार में आयोजित 4 दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर देवानंद वर्मा ए पी एम सी हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यालय परिवार व जिला क्रीड़ा संघ द्वारा मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। दीपप्रज्वलन व वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्थानीय विद्यालय व जिला क्रीड़ा संघ द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित अन्य मेहमानो का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत व धन्यवाद किया। एडीपीओ सोलन महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विजेता बच्चे और आगे बढ़ने का प्रयास करें तथा जो बच्चे दूसरे तीसरे स्थान पर रहे है वह निरंतर अभ्यास व कड़ी मेहनत कर अगली बार प्रथम आकर इस बार की कमी को पूरा करे। उन्होंने कहा कि जीत हार खेल का हिस्सा है दो टीमों में एक की जीत तो एक की हार होती है। उन्होंने स्थानीय विद्यालय की छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 2100 तथा आयोजकों को अपनी और से 11हजार रुपए भेंट किए। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आज इस मौके पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष कृष्ण चन्द, जिला क्रीड़ा संघ प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर, डी पी विजय, टी सी गर्ग व अन्य मौजूद रहे।