कन्या विद्यालय कुनिहार में हुआ जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में अंडर -14 छात्राओं की एथेलेटिक्स एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ l शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार तन्मय सिंह कंवर उपस्थित रहे। तो वन्हीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर मौजूद रहे। प्रधानाचार्या दीपिका शर्मा एवम एसएमसी प्रधान कृष्ण चंद तथा अध्यापकों ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत कर शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने खेलकूद प्रतियोगिता में आए हुए खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। तथा बच्चो से अपील की कि समाज में फैल रहे जानलेवा नशे से दूर रहकर अपने भविष्य बारे गंभीर रहे तथा अपने माता पिता व अभिभावकों का कहना मानकर आगे बढ़े। मुख्य अतिथि तन्मय सिंह कंवर ने इस मौके पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार को गोद लेने की भी घोषणा की । इसके लिए प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा एवम एसएमसी ने तन्मय सिंह कंवर का आभार प्रकट किया lइस प्रतियोगिता में सोलन जिला के 36 विद्यालयों की लगभग 300 छात्राएं भाग ले रही है।