चंबा : गोताखोरों को चमेरा जलाशय में नहीं मिला लापता युवक
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। चंबा
9 दिन बाद भी चमेरा जलाशय में बाइक सहित लापता युवक का सुराग नहीं लग पाया है। 15 नवंबर को अभिषेक भलेई में अपने दोस्त को छोड़कर बाइक से घर जा रहा था, उसी दौरान उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर चमेरा जलाशय में गिर गई थी, मंगलवार को गोताखोर दोबारा युवक की जलाशय में तलाश शुरू करेंगे।