हमीरपुर : मिठाई का डिब्बे के साथ वजन न करें दुकानदार-पुरुषोत्तम कालिया

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दीपावली का त्यौहार निकट है, जिसे ध्यान में रखते हुए संगठन ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया कि जिला के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी मिठाई विक्रेताओं को आगाह किया जाता है कि मिठाई की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा मिठाई के साथ डिब्बे को न तोला जाए तथा डिब्बे के वजन की मिठाई उसमें अतिरिक्त डाली जाए। क्योंकि इससे उपभोक्ता कानूनों का उल्लंघन होगा। यदि कोई दुकानदार ऐसी गलती करता हुआ पकड़ा जाता है, तो संगठन अपने स्तर पर मामले को उपभोक्ता फोरम में ले जाएगा।
यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी हमीरपुर मिठाइयों की गुणवत्ता विशेषकर खोया से बनी मिठाइयों की समय-समय पर जांच करें तथा उपभोक्ताओं को सही मिठाइयां उपलब्ध करवाएं, ताकि आम उपभोक्ता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना हो सके इसके अतिरिक्त नापतोल विभाग भी यह सुनिश्चित करे कि उपभोक्ता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहो सके तथा डिब्बे सहित मिठाई का वजन न किया जाए। इस बैठक में महासचिव मनोहर लाल कानूनगो, पूर्व प्रधान सुशील शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान एसके कौड़ा, सचिव हेमराज शर्मा, ईवैनट मैनेजर विवेकानंद विपन शर्मा कार्यकारी प्रधान, अजय शर्मा उपाध्यक्ष व एकमात्र महिला वीना कपिल उपस्थित रहे।