Hamirpur : अनुराग ठाकुर को मेडिकल कॉलेज पर झूठ बोलना नहीं देता शोभा - कांग्रेस

एक अहम पद पर बैठे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मेडिकल कॉलेज पर झूठ बोलना शोभा नही देता। यह बात पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार एवं सुनील शर्मा बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेश ठाकुर, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष अजय शर्मा ने कही। कांग्रेस के इन नेताओं ने मेडिकल कॉलेज की पूर्व में हुई नोटिफिकेशन को दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य और नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू की अनुशंसा पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद की सरकार में 19 फरबरी 2014 को मेडिकल की स्थापना की नींव रखी गई और 4 मार्च 2014 को बजट सहित मेडिकल कॉलेज की नोटिफिकेशन जारी की गई और 26 मई 2014 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के अथक प्रयासों से आज जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण का कार्य पूरे जोर शोर से चला है और थोड़े समय में कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय जनता को मेडिकल कॉलेज का पूरा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज की नोटिफिकेशन के साथ साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही में भी प्रदेश की जयराम सरकार ने माना है कि यह मेडिकल कॉलेज कांग्रेस के समय में बजट सहित स्वीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हमेशा ही दूसरे के कामों का श्रेय लेने की कोशिश करते है लेकिन खुद कोई कार्य नहीं करते है। कभी कभी तो उनके ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे लाइन में मात्र एक रुपए का बजट आता है। यह हमीरपुर के लोगों के साथ भद्दा मजाक है।