सुजानपुर : बैरी के कुलतार की मदद को आगे आए डोगरा

जिलाधीश हमीरपुर को साक्ष्यों के साथ भेजा पत्र
अनूप। सुजानपुर
जिला के समाजसेवी रविंद्र सिंह डोगरा ने क्षेत्र के हर जरूरत मंद, गरीब और सहायता के पात्र लोगों के लिए घर - द्वार सेवा की मुहिम विगत 8 वर्षों से चला रखी है, जिसके तहत वृद्ध, लाचार, बीमार व असहाय लोगों को मदद तथा अन्य सहायता उनके घरों पर जा कर की जाती है। साथ ही साथ सरकारी मदद के लिए कार्यवाही डोगरा करते हैं तथा यथासंभव मदद पीड़ित परिवारों की स्वयं भी करते हैं। ऐसे ही एक बीमार व लाचार व्यक्ति कुलतार चंद के बुलावे पर डोगरा उनके घर पहुंचे, जो कि सुजानपुर तहसील के गांव कुढाणा की पंचायत बैरी से संबंध रखते हैं। डोगरा ने बताया कि कुलतार चंद दिहाडीदार मजदूर हैं तथा उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति ठीक होते ही पिछले वर्ष अपना नाम BPL सूची से कटवा दिया था, लेकिन इस वर्ष जून माह में पेड़ से गिरने के दौरान उन्हें कमर में गंभीर चोट आई और उनकी कमर का आपरेशन करना पड़ा, जिस कारण अब वह दो माह से बिस्तर पर उपचाराधीन है तथा उनकी माली हालत खराब हो चुकी है और कमाने वाला कोई नहीं है।
डोगरा ने अपनी ओर से हर संभव मदद करते हुए पीड़ित व्यक्ति को पुनः BPL में दर्ज करने हेतु जिलाधीश हमारी को प्रार्थना पत्र कुलतार चंद की ओर से भेजा है, ताकि पंचायत उनका नाम BPL में दर्ज कर आगे मिलने वाली सुविधा प्रदान कर सके। डोगरा ने कहा कि कुलतार चंद का नाम BPL में डालना जरूरी है। क्योंकि जब उन्होंने डॉक्टर से बात की, तो पता चला कुलतार अभी एक डेढ़ वर्ष तो कुछ काम नहीं कर सकते और आगे का पता नहीं ऐसे में व्यक्तिगत मदद उनके लिए नाकाफी है, उनके लिए सरकारी मदद का होना बहुत जरूरी है।