सुजानपुर : डॉ. अकुला शर्मा सुजानपुर में बतौर डॉक्टर देगी अपनी सेवाएं
( words)

अनूप। सुजानपुर
सुजानपुर निवासी अकुला शर्मा की यह पहली नियुक्ति है। अकुला ने सुजानपुर में बतौर डॉक्टर ज्वाइन होने के बाद बताया कि मरीज की सेवा करना डॉक्टर का पहला कर्तव्य होता है। उन्होंने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए वह हर समय उपलब्ध रहेंगी।