जयसिंहपुर: नशा हमारे देश की युवा पीढ़ी को कर रहा है बर्बाद : डॉ गीतिका
( words)

जयसिंहपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लंबागांव में नशा निवारण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आयुष विभाग की ओर से डॉ गीतिका नें बच्चों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार नशा हमारे देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए और स्वस्थ आदतों को अपनाना चाहिए। कुछ असामाजिक तत्व विद्यालयों में और कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नशे की ओर धकेल रहे हैं और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ भी उपस्थित रहा।