भरमौर : पंचायत झाझा कोठी के गांव मीटयूड में जलाया नशामुक्त जागरूक अभियान

मुनीष ठाकुर।भरमौर
नेहरू युवा केंद्र चंबा के सौजन्य से आज विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत झाझा कोठी के गांव मीटयूड में नशामुक्त जागरूक अभियान चलाया गया। इसमें शक्ति युवक मंडल भट्ट महुआ के सदस्य और झाझा कोठी ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें नेहरू युवा केंद्र चंबा की स्वयंसेवी कविता ठाकुर ने लोगों को नशा मुक्त अभियान के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में बीडीसी के वॉइस चेयरमैन दुनी चंद ने शिरकत की साथ ही में रिसोर्स पर्सन के तौर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल थानेकोठी के एलटी खेमराज साथ ही में समाजसेवी टेकचंद ने लोगों को नशा मुक्त अभियान के बारे में जागरूक किया।
मुख्यातिथि ने लोगों को नशे के बारे में जागरूक किया और लोगों से आह्वान किया कि नशा एक धीमा जहर है। इसलिए अभी से ही इसे छोड़ने का प्रण लें। रिसोर्स पर्सन ने नशे के बारे में युवाओं को जागरुक किया और नशा मुक्त अभियान की पृष्ठभूमि के बारे में युवाओं को जागरूक किया। सर्वप्रथम नशा मुक्त अभियान कब से मनाया जाता है और इसके मनाने का मेन उद्देश्य क्या है। युवाओं को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। नशा करने से शरीर को मानसिक संवेगात्मक व आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है।