शिमला : सड़क पर गिरा सूखा पेड़, दाे गाड़ियाें काे पहुंचा नुकसान
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला
राजधनी शिमला के बेरियर में सड़क पर एक सूखा पेड़ आ गिरा। जिसकी चपेट में सड़क से गुजर रही दो गाड़ियां आ गई। पेड़ के गिरने से गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। एक गाड़ी पर्यटकों की थी और चार पर्यटक उसमें सवार थे, जिन्हें हल्की छोटे आई है। पर्यटक शिमला की ओर आ रहे थे और अचानक एक सूखा पेड़ आ गिरा और गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं एक ओर गाड़ी पर भी पेड़ गिरा, लेकिन उसमें सवार लोगों को चोट नहीं आई। कुछ देर के लिए यातायात भी ठप्प हो गया। वहीं लोगों ने पेड़ को सड़क से हटा दिया और यातायात बहाल हो गया है।