गिरिपार क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से किसानों में खुशी लहर
सिरमौर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। यहां बुधवार को आसमान में अचानक काले बादल उमड़े और झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश से जहां जलती गर्मी से राहत मिली है वही खेतों और फलदार पौधों को पर्याप्त नमी भी मिली है।लगभग 2 घंटे चली बारिश से जंगलों में लगी आज भी बुझ गई है।
यही नहीं खेतों और फलदार पौधों को भी बारिश से नमी मिली है। लिहाजा अच्छी फैसले होने की उम्मीद जगी है। पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ दिनों पहले ही किसानों ने मक्की की बिजाई की है। मगर बारिश न होने की वजह से मक्की के अंकुरण मुरझाने लगे थे। वहीं खेतों में खड़ी मुख्य नगदी फसल टमाटर के लिए भी बारिश वरदान बनकर आई है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश तापमान में भारी गिरावट आई है। जिससे लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है। पहाड़ो में बारिश होने से मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों को चिल्लाती गर्मी से कुछ राहत मिली है।
