विधायक संजय रत्न के प्रयासों से ज्वालामुखी कॉलेज में 40 से 60 हुई बीसीए की सीट्स

ज्वालामुखी माता की पावन नगरी में स्थित राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में यहां स्थानीय विधायक संजय रत्न के प्रयासों से बीसीए डिग्री की सीट्स बढ़ा दी गई हैं। अब यह सीट्स 40 से 60 हो गई हैं। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा यहां निरीक्षण किया गया है। सूत्रों की माने तो उक्त टीम द्वारा एमए इंग्लिश, एमए पोलिटिकल साइंस, एमएसी गणित, एमकॉम के लिए भी इस कॉलेज का निरीक्षण किया गया है।
वहीं इस संदर्भ में ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न से बात की गई तो उन्होंने बताया क्षेत्र के युवाओं के लिए यह खुशी का मौका है। अब ज्वालामुखी कॉलेज में ये सब कोर्स भी जल्द शुरू किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बीसीए में अब 60 छात्रों का प्रवेश होगा।
वहीं, स्थानीय जनता द्वारा विधायक संजय रत्न का दिल से आभार प्रकट किया गया है। यही नहीं इस कॉलेज में यह सालों की मांग थी जिसे अब मोहर लग गयी है। विधायक ने कहा कि पिछली सरकार में यह सब कार्य ठप पड़े थे, जिन्हें अब सुक्खू सरकार के अथक प्रयासों से शुरू किया है। यही व्यवस्था परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि आजकल के समय में शिक्षा का एक अहम महत्व है। शिक्षा की गुणवत्ता को ओर भी बढ़िया करने के लिए कांग्रेस सरकार लगातार प्रयासरत है।