सुजानपुर : डीएवी आलमपुर में धूमधाम से मनाया दशहरा

अनूप । सुजानपुर
डीएवी आलमपुर के विद्यार्थियों द्वारा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक त्योहार दशहरा उत्साहपूर्वक मनाया गया। कक्षा एलकेजी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया व अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न गतिविधियों जैसे भाषण प्रतियोगिता, कविता-वाचन, नृत्य व रंगोली प्रतियोगिता तथा पोस्ट व कार्ड मेकिंग, संवाद-वाचन आदि गतिविधियों द्वारा देश की सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने रामायण के विभिन्न पात्रों जैसे भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान व रावण इत्यादि का भेस अवतरित करते हुए लघु-नाटिकाएं प्रस्तुत की व उनके आदर्श जीवन-मूल्यों को छोटे-छोटे प्रसंगों द्वारा प्रस्तुत किया। छात्र व छात्राओं ने इन सांस्कृतिक गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने छात्रों व उनके अभिभावकों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने छात्रों को भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने के लिए अभिप्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों के स्वस्थ व उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा एक मर्यादित जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया।