कुनिहार में धूमधाम से मनाया दशहरा उत्सव

श्रीराम का किरदार निभा रहे गौरव ने किया रावण का दहन
सांसद सुरेश कश्यप ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
कुनिहार में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान श्रीराम का किरदार निभा रहे गौरव ने मैदान में बनाए गए रावण के पुतले का दहन किया। दशहरा उत्सव में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व भाजपा सोलन जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। पंचायत हाटकोट प्रधान जगदीश अत्रि व उपप्रधान रोहित जोशी ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा दशहरा कमेटी द्वारा रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, इसमें रुद्रम डांस ग्रुप सोलन के कलाकारों ने एक से एक शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा नन्ही कलाकार ओजश्वनी ठाकुर ने अपने डांस व विरासत कला मंच के बच्चों ने कथक की सुंदर प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी। मुख्यातिथि ने दशहरा उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि इस बार का दशहरा भी ऐतिहासिक है और अगले वर्ष का दशहरा भी ऐतिहासिक होगा, क्योंकि रामलला अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।
सांसद ने क्षेत्रवासियों की मांग पर राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में मंच के लिए दो लाख, हाटकोट सामुदायिक भवन के लिए अतिरिक्त राशि साढ़े तीन लाख व कुनिहार पंचायत के महाराजा पदमसिंह स्टेडियम में हाईमास्क लाइट के लिए दो लाख रुपये सांसद निधि से देने की घोषणा की। इसके अलवा आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये दिए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल, प्रदेश महिला मोर्चा सचिव प्रतिभा कंवर, रमेश ठाकुर, राकेश ठाकुर, राजेन्द्र जोशी, गोपाल शर्मा, कौशल्या कंवर, देवेन्द्र तनवर, प्रदीप पूरी, रक्षा व पूजा आदि मौजूद रहे।