चम्बा में ई-वेस्ट अभियान का हुआ आगाज

**विधायक नीरज नैयर ने कलेक्शन वैन को दिखाई हरी झंडी
**नीरज नैयर ने की अपील, चम्बा शहर को ई-वेस्ट मुक्त बनाने में करें सहयोग
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद चम्बा के ई-वेस्ट अभियान का शुभारंभ आज सदर विधायक नीरज नैयर ने डीसी ऑफिस चम्बा में किया। विधायक ने कलेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न मोहल्लों जैसे भरमौर चौक, हरदासपुरा, मुगला, करियां, सुल्तानपुर, ओबड़ी, बालू, सरोल में ई-वेस्ट एकत्र करेगी। इस मौके पर डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता राहुल शर्मा भी उपस्थित रहे। विधायक नीरज नैयर ने लोगों से अपील की कि वे पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, चार्जर और बैट्री का उचित निपटान करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है और चम्बा शहर को ई-वेस्ट मुक्त बनाने में सभी का योगदान जरूरी है।