पाइनग्रोव स्कूल- टीक सदन बना वाद-विवाद प्रतियोगिता का ओवरआल विजेता

पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में अन्तर सदनीय हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चिनार, देवदार, ओक और टीक सदनों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग के छात्रों के लिए 'जीवन में हास्य के मायने बदल रहे हैं' विषय रखा गया। छात्रों ने विषय पर पक्ष और विपक्ष पर अपने विचार रखे। वहीँ वरिष्ठ वर्ग में 'हमारे समाज में आरक्षण न्याय का दोह है' विषय निर्धारित किया गया। छात्रों ने इस विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क दिए।
कनिष्ठ वर्ग में टीक सदन की कृतिका प्रथम व ओक सदन की तान्या दूसरे स्थान पर रही। जबकि वरिष्ठ वर्ग में चिनार सदन की निशिता कुमार पहले और देवदार सदन के सूरज दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का ओवरआल खिताब टीक सदन के नाम रहा। जबकि ओक सदन दूसरे व देवदार सदन तीसरे स्थान पर रहे।कार्यक्रम के अंत में हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और विजयी छात्रों को पुरुस्कृत किया। उन्होंने जानकारी दी कि स्कूल में नियमित तौर पर इस तरह के आयोजन होते रहते हैं।