बीएल पाठशाला कुनिहार : पहली से छठी कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिए मांगे आवेदन

बीएल सैंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार का शैक्षणिक सत्र 2022-23 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इस संबंध पाठशाला के प्रैजीडेंट ने जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस सैशन में लगभग 240 बच्चों की आधी फीस माफ की है। वहीं लगभग 34 बच्चे नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। निजी स्कूलों में 25 सीटों को नि:शुल्क शिक्षा हेतु आरक्षित करना सुनिश्चित किया है। प्रारम्भिक उप शिक्षा निदेशक सोलन दीवान चंदेल ने बताया कि पहली से आठवीं तक हर निजी स्कूल में 25 सीटों को फ्री एजुकेशन देना जरूरी है।
पहली और छठी कक्षा में नि:शुल्क 6-6 सीटों के लिए आवेदन 5 अप्रैल से 8 अप्रैल 2022 तक मांगे गए हैं। इसके लिए बीपीएल प्रमाण पत्र, तहसीलदार की ओर जारी आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो और पिछली कक्षा का अंक प्राप्त प्रमाण लाना जरूरी होगा। 8 अप्रैल को 11 बजे से 1 बजे सभी आवेदनकर्ता छात्रों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। परिणाम के बाद चयनित छात्रों के अभिभावकों को सूचित कर दिया जाएगा। यह शिक्षा आरटीई अधिनियम 2009 के तहत उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसका पूरा लेखा-जोखा प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की देख-रेख में किया जा रहा है।