छात्रों से रोजगार के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा आत्मसात करने का आह्वान

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि छात्र शिक्षा को मात्र रोजगार प्राप्ति का साधन न बनाकर इसके माध्यम से अपने भीतर श्रेष्ठ गुणों को भी आत्मसात करें ताकि वे समाज में बेहतर इन्सान बन सकें। डॉ. सैजल आज सोलन के कंडाघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में उपस्थित छात्रों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने इससे पूर्व कंडाघाट में पुराने कोर्ट रोड संपर्क मार्ग जिसका नामकरण अब श्री शंकराचार्य स्वामी माधव आश्रम सम्पर्क मार्ग किया गया और लोकार्पण भी किया। उन्होंने कंडाघाट के समीप राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी ललिता अम्बिका मंदिर के प्रांगण में श्री शंकराचार्य जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि छात्र विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी संचयन करें ताकि वे समाज के उत्तरदायी नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी छात्र जीवन से ही लक्ष्य लेकर चलें तथा उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें। डॉ. सैजल ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए की वे अपना हर कार्य निर्धारित समय पर या इससे पूर्व ही समाप्त कर लें। उन्होंने कहा कि यदि समय को सही प्रकार से उपयोग किया जाए तो समय कभी भी प्रतिकूल नहीं होता, बल्कि हर कदम पर हमारा साथ देता है। विद्यार्थियों के लिए तो एक-एक पल कीमती होता है। विद्यार्थियों को चाहिए की वे नियमित रूप से देश के महापुरषो की जीवनियों को पढ़ें तथा उनसे प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में उतारें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र पर 7598 करोड़ रूपए खर्च कर रही है। सभी विद्यालयों में छात्रों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां ग्रामीण स्तर तक शिक्षा अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है वहीं चरणबद्ध आधार पर विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पद भरे जा रहे हैं। सहकारिता मंत्री ने विद्यालय की सभी मांगों व समस्याओं को चरणबद्ध ढंग से पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रुपये देन की घोषणा की। सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप ने छात्रों का आह्वान किया कि वे नशे जैसी कुरीति से दूर रहे तथा अपने साथियों को भी नशे को न कहने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य शीला, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, कसौली भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, भाजपा महामंत्री संजीव सूद, भरत साहनी, नरेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत सिरीनगर के प्रधान अमित ठाकुर, उपप्रधान मनीष सूद, तीर्थानंद ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर, व्यापार मंडल कंडाघाट के अध्यक्ष रोहित सूद, भाजपा प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, शंकराचार्य ट्रस्ट कंडाघाट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कण्डाघाट की प्रधानाचार्य आभा चंदेल सहित छात्र व बड़ी संख्या में अभिभावक तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।