राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इस सलाना समारोह में समाजसेवी तथा व्यवसायी जुल्फी राम शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घन्यार (सिराज) के प्रधानाचार्य आदित्य रत्न शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस समारोह में विद्यालय के करीब 600 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जुल्फी राम शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। दाड़लाघाट विद्यालय पहुंचने पर मुख्य अतिथि जुल्फी राम शर्मा का विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने स्वागत किया। मंच संचालन प्रवक्ता हंसराज व शिवानी ने किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां पेश की जिसमे मुख्यतः छात्राओं ने स्वस्तिवाचन के मधुर स्वरों से विद्यालय प्रांगण को गुंजायमान कर दिया। वही मनीषा एवं सखियों द्वारा नाटक प्रस्तुति कार्यक्रम को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान साल भर की गतिविधियों की झलकियां भी प्रदर्शित की गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को नशा मुक्त समाज का निर्माण करने की अपील की।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है तथा बच्चों को इस किमती समय का सदुपयोग करना चाहिए,अनुशासन में रहकर शिक्षा को ग्रहण करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय की ओर से इस कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों व अतिथियों को धाम की व्यवस्था की गई।जिसका सभी ने आनंद उठाया।विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। मुख्य अतिथि जुल्फी राम शर्मा ने कार्यक्रम से खुश होकर बच्चों को प्रोत्साहित के लिए स्कूल के लिए व बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 51 हजार रुपए की राशि विद्यालय को देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में अध्ययन के क्षेत्र में विभिन्न कक्षाओं एवं संकायों के छात्रों को विभिन्न अंतरसदनीय प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी में मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में हरीश कुमार,नीलम,बनिता,ललिता,कर्तव्य ठाकुर,पीयूष,राहुल,रविंदर,जतिन सहित अन्य विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर नवाजा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में समाजसेवी तथा व्यवसायी जुल्फी राम शर्मा,उनके भाई नंदलाल,प्रधानाचार्य इंदु शर्मा,स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हेमराज ठाकुर, पूर्व एसएससी प्रधान हीरा लाल, सीताराम, पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र शर्मा,प्राथमिक केंद्र पाठशाला दाड़लाघाट के केंद्र अध्यक्ष कुलदीप,रौडी विद्यालय के मुख्याध्यापक कुलभूषण गुप्ता, एसीएफ से अजीत सिंह, विजय चंदेल, मनसा राम, अनमोल, दिनेश, राजेन्द्र वर्मा, नरेश, लायक राम, बंशीलाल भाटिया, नरेंद्र, केशव वशिष्ठ, भोपाल सिंह, चेतराम ठाकुर सहित स्कूल का सारा स्टाफ बच्चों के अभिभावक व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।