विद्यालय समलोह ने अपना वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया।

रामानुजम रॉयल कान्वेंट स्कूल समलोह ने अपना वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष नथुराम चौहान तथा उपाध्यक्ष धनीराम ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्या देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनामिका, विक्रम, शिवानी व जयंत ने सभी का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋतुराज ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। प्रधानाचार्य ऋतुराज ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी। ओर आये हुए अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने स्कूल में वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है,उम्मीद की जाती है कि अगले वर्ष इस वर्ष से दोगुणा विद्यार्थी उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किए जाएं। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मंत्रमुग्ध कर दिया। दसवीं कक्षा,11वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा के छात्रों ने नाटी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और छठी कक्षा के बच्चों ने पुलवामा अटैक में हुए शहीद जवानों की याद में एक बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि नथुराम चौहान ने अपने सम्बोधन में बच्चों से मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि ने बच्चों से सुसंस्कारित बनने ओर अनुशासन पर जोर दिया। आज के बच्चे देश के कल के कर्णद्वार हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा नागरिक बनाने के लिए अध्यापकों के साथ ही अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों की सराहना की। वही विशिष्ट अतिथि धनीराम ठाकुर ने कहा कि बच्चों को रूचिकर शिक्षा देने के साथ ही उनका सामान्य ज्ञान बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के अनेक टिप्स भी दिए। ओर अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई में घर पर भी ध्यान देने को कहा। वही पायल शुक्ला, यशस्वी, निशांत, शिवानी, जयंत, मनजीत, मृदुल, सानवी, पृथ्वी, तनुजा सहित अन्य बच्चों को शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों हेतु सम्मानित किया गया। जमा दो की यशस्वी को बेस्ट गर्ल व जमा दो के निशांत को बेस्ट बॉय के रूप में नवाजा गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष नथुराम चौहान, उपाध्यक्ष धनीराम ठाकुर, प्रधानाचार्य ऋतुराज, सीमा शुक्ला, सुनीता, अनामिका, रीता पाल, गीताराम, विक्रम, भीम, दुष्यंत चौहान, उर्मिला एवं एसएमसी के सदस्यों सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।