उमंग कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी सोलन द्वारा चलाई जा रही कार्यशाला
( words)

उमंग कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी सोलन द्वारा चलाई जा रही कार्यशाला "तारे ज़मीन पर" में क्रिसमस मनाया गया। यह विंटर कैम्प पिछले 6 सालों से आयोजित किया जाता है और इस साल यह कैम्प 16 दिसंबर से शुरू हो चुका है जो कि 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें बच्चों को एक्टिंग , डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, योग एंड मेडिटेशन, ड्राइंग, क्ले क्राफ्ट रीडिंग एंड राइटिंग स्किल्स व पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसी विभिन्न एक्टिविटीज करवाई जा रही है।