दाड़लाघाट विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 23 को
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 23 दिसंबर 2019 सोमवार को मनाने जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी जुल्फी राम शर्मा (छामला)होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट एवं मेधावी विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त दाड़लाघाट व अन्य पंचायतों के सभी गणमान्य लोग इस आयोजन में शिरकत कर उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने सभी अभिभावकों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने व पारितोषिक वितरण समारोह की शोभा बढ़ाने का आह्वाहन किया है।