सोलन : पाइनग्रोव स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

पाइनग्रोव स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पाइनग्रोव स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह पहुंचे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के ब्रास बैंड के वाद्य यंत्रों बी फ़्लैट, टेनोर, ट्रोम्बों, बी फ्लैट कोर्नेट और बी फ़्लैट इयुफोनेट की मधुर धुनों से किया गया। इसके पश्चात साँस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत देवदार सदन के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई । इस दौरान मंच का संचालन अनुराधा और रणवीर मालिक द्वारा किया गया। इसके पश्चात देवदार सदन के विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय संगीत की धुन, तबला वादक के ताल-लय और हारमोनियम की आवाज ने हाल में बैठे हुए श्रोतागण और अध्यापक व अध्यापिकाओं का मन मोह लिया। इस शानदार प्रस्तुति के बाद विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका “किस्सा ढोंगी बाबा का” प्रस्तुत की गई। लघु नाटिका के पश्चात विद्यार्थियों ने पश्चिमी संगीत की प्रस्तुति से धमाल मचाया और उपस्थित सभी लोग थिरकने को मजबूर हुए। एक के बाद एक नन्हें कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में हॉल में बैठे सभी श्रोतागण और अध्यापक वर्ग को गाने पर मजबूर कर दिया। पश्चिमी संगीत के बाद विद्यालय की बालिकाओं द्वारा ‘ब्रज की होली’ नृत्य-गान व डांस से सब का मन मोह लिया। अंत में देवदार सदन के अनुराधा और रणवीर मालिक ने सभी का तह दिल से धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि के रूप में पाइनग्रोव स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, पाइनग्रोव स्कूल के हैड टीचर पंकज शर्मा और गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बच्चों की हौसला अफजाई की।