मां ज्वाला शिक्षण संस्थान का एजुकेशनल ट्रिप गया मनाली

**यात्रा का उद्देश्य था छात्रों को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का अनुभव प्रदान करना
मां ज्वाला शिक्षण संस्थान, ज्वालामुखी द्वारा हर वर्ष छात्र-छात्राओं के लिए एजुकेशनल ट्रिप का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष का ट्रिप मनाली के लिए था, जिसे संस्थान के निदेशक नवरत्न गुप्ता ने सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस एजुकेशनल ट्रिप के दौरान, विद्यार्थियों को मनाली के प्रमुख स्थल जैसे मणिकरण गुरुद्वारा, माल रोड, हडिंबा मंदिर और सोलंग वैली का भ्रमण करवाया गया। साथ ही, इन ऐतिहासिक स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। विद्यार्थियों को इन स्थलों के इतिहास और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी देने का उद्देश्य था ताकि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ पर्यटन का भी अनुभव हो सके। यात्रा कौशल ट्रैवल द्वारा उपलब्ध बस में करवाई गई कौशल ट्रैवल के मलिक सचिन कौशल ने बताया कि वह स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए कम रेटों पर बस सुविधा उपलब्ध करवाते हैं ताकि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ घूम फिर भी सके और स्थलों की जानकारी भी ले सके। इस मौके पर संवेदना शर्मा, प्रिया, स्मृति, अतुल, सचिन कौशल, रविंदर धीमान और विशाल शर्मा सहित अन्य लोग भी यात्रा में शामिल थे।