सुजानपुर : नौ वार्डों की निवार्चन नामवली तैयार
( words)
नगर परिषद सुजानपुर के सभी 9 वार्डों की निर्वाचन नामावली 2022 तैयार हो गई है। उक्त जानकारी एसडीएम सुजानपुर हरीश गज्जू ने दी। उन्होंने बताया कि आम लोगों के निरीक्षण के लिए नामावली नगर परिषद और तहसील कार्यालय सुजानपुर में रखी गई है। अगर किसी व्यक्ति का कोई दावा या आपेक्ष हो तो वह 4 जून से 13 जून तक इसे पुनरीक्षण अधिकारी और तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
