हमीरपुर : विद्युत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम ने हमीरपुर में मनाया राज्यस्तरीय पेंशनर्ज दिवस

छठे वेतनमान को लागू करने की उठाई मांग, मुफ्त बिजली पर पुर्न विचार करे सरकार
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
विद्युत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम ने राज्य स्तरीय पेंशनर्ज दिवस हमीरपुर के निजी रिजॉर्ट में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष इंजीनियर एएस गुप्ता ने की। इस सम्मेलन में केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित राज्य के सभी जिलों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर फोरम के महामंत्री चंद्र सिंह मंडयाल ने सभा में उपस्थित करीब 1500 पेंशनर्ज का स्वागत करते हुए पेंशनर्ज दिवस को मनाने के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत उन्होंने गत वर्ष से अब तक हुए फोरम के विभिन्न क्रियाकल्पों से सबको अवगत करवाया व फोरम से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के सुझाव दिए। फोरम के पदाधिकारियों ने चर्चित समस्याओं व मांगों पर विस्तार से चर्चा करने के बाद प्रस्ताव भी पारित किया, जिसे भारत सरकार के समक्ष प्रेषित किया जाएगा।
पेंशनर्ज फोरम के पदाधिकारियों ने विद्युत विधेयक जो संसद में लंबित हैं, उसे वापस लेने की मांग भी सरकार के समक्ष रखी। फोरम के मुताबिक यह विधेयक न तो उपभोक्ताओं के हित में है और न ही विद्युत कर्मचारियों व पेंशनर्ज के हित में है। इसके अलावा सभा में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को धरातल पर लागू करने के लिए भी एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसी प्रस्ताव में फोरम ने बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया है कि पेंशनरों को चिकित्सा बिलों के भुगतान हेतु पर्याप्त ड्राइंग लिमिट भेजी जाए तथा पंजाब सरकार की तर्ज पर हिमाचल में भी चिकित्सा भत्ते में बढ़ोतरी की जाए। विद्युत बोर्ड फोरम ने प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि प्रदेश में मुफ्त दी जाने वाली बिजली के निर्णय पर पुर्न विचार किया जाए, ताकि विद्युत बोर्ड पर आने वाले वित्तिय संकट से बचा जा सके।