देहरा ढलियारा में 11 जुलाई को विद्युत् आपूर्ति रहेगी बाधित
( words)

देहरा ढलियारा फीडर की जरुरी मरम्मत व रखरखाव हेतू 11 जुलाई को 11 KV के अंतर्गत आने वाले गॉवदियारा , परागपुर, सुन्हेत, बडहूं, बघीन, बल्हार देहरा, दियारा . लोअर सुन्हेत , नेहरन पुखर ढलियारा की विद्युत् आपूर्ति सुबह 9.00 बजे .से 4.00 बजे तक बाधित रहेगी | मौसम खराव होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा | यह जानकारी सहायक अभियन्ता विद्युत् उप मंडल देहरा ने दी है तथा उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है