सुजानपुर के इन क्षेत्रों में 23 जनवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
( words)

विद्युत उपमंडल सुजानपुर के तहत आने वाले क्षेत्रों सुजानपुर, सैनिक स्कूल, पौडियाँ मौहल्ला, टीहरा, राधास्वामी मौहल्ला, डोली, पेट्रोल पंप, दाडला मिहाडपुर, करोट, टिकरू, पटलाँदर, कनेेेरड, ठााना, रियाह में 23 जनवरी को विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गोपाल भाटिया ने बताया कि 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान 33/ 11 केवी सबस्टेशन सुजानपुर में मरम्मत और 11 केवी लाइनों के साथ लगते पेड़ों की कटाई व छँगाई का कार्य किया जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।