प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने विधायक कमलेश ठाकुर से मिलकर जताया आभार

प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान व महंगाई भत्ता देने के निर्णय ने प्रदेशभर में सहकारी क्षेत्र के कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार किया है। वर्षों से लंबित मांग पूरी होने पर देहरा सहकारी कर्मचारी संघ ने इस फैसले को ऐतिहासिक और संवेदनशील करार दिया है। इसी क्रम में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर से भेंट करने पहुंचा और उन्हें इस निर्णय में समर्थन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रतिनिधिमंडल में संघ अध्यक्ष विजय शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ठाकुर, महामंत्री रजनीश गुलेरिया व संगठन मंत्री धीरेज शर्मा शामिल रहे। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि यह फैसला केवल आर्थिक लाभ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकार की कर्मचारी हितैषी सोच, प्रगतिशील दृष्टिकोण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की प्रभावशाली पैरवी का प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार आगे भी कर्मचारियों से जुड़े ऐसे सकारात्मक निर्णय लेकर सहयोगियों का मनोबल बढ़ाती रहेगी।