ओपीएस बहाली के लिए सदैव सरकार के ऋणी रहेंगे कर्मचारी : डॉ. विक्रम वत्स

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आज न्यू पेंशन योजना जिला कांगड़ा इकाई और महाविद्यालय प्राध्यापक वर्ग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बैठक में पुरानी पेंशन योजना को पुन: बहाल करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया गया। महाविद्यालय प्राध्यापक वर्ग की तरफ से डॉ. सुरेंद्र सोनी ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए किए गए लंबे संघर्ष के लिए न्यू पेंशन योजना कर्मचारी संघ की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के अथक प्रयासों से ही सरकारी कर्मचारियों को उनका हक मिल पाया है। संघ की धर्मशाला इकाई के अध्यक्ष डॉ. विक्रम वत्स ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया पुरानी पेंशन योजना का निर्णय एक ऐतिहासिक निर्णय है। प्रदेश के कर्मचारी इसके लिए सदैव सरकार के ऋणी रहेंगे।
न्यू पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष राजिंदर मिन्हास ने इस अवसर पर कहा कि यह जीत उस प्रत्येक कर्मचारी की जीत है जिसने प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सालों तक दिन रात संघर्ष किया। सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में लिए गए इस निर्णय ने सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है। बैठक में न्यू पेंशन योजना कर्मचारी संघ के राज्य उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य, महाविद्यालय के प्रधायपक डा. रंजीत ठाकुर, डा. अजय कुमार ने भी अपने विचार प्रकट किए। बैठक में धर्मशाला में 28 मई, 2023 को प्रस्तावित आभार रैली के संबंध में भी चर्चा की गई। श्री राजेंद्र मिन्हास ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों से आभार रैली में शामिल होने का निवेदन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग द्वारा 28 मई, 2023 को धर्मशाला में होने वाली आभार रैली के लिए 21000 रुपए का अनुदान भेंट किया गया।
इस अवसर पर डा. बलराज , डा. रजनीश दीवान, डा. अजय चौधरी, डा. भरत भूषण, डा. एस एस रंधावा, डा. आशीष रंजन, डा. संजीव, डा. बालक, डा. गोविंद, डा. संजय, डा. राधे श्याम, डा. गौरव महाजन उपस्थित रहे।