सुजानपुर : ठाकुर जगदेव चंद स्मारक महाविद्यालय में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

अनूप। सुजानपुर
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन महाविद्यालय के बीकॉम, बीसीए और कंप्यूटर साइंस के स्नातक छात्रों के लिए रोजगार मेले का आयोजन शुक्रवार को साइंस ब्लॉक में किया गया। रोजगार मेले में महाविद्यालय के उपरोक्त विषय में अध्ययनरत अंतिम बर्ष के छात्र व पिछले वर्ष के उतीर्ण हुए लगभग 100 छात्रों के लिए किया गया। डीबग लैब प्राइवेट लिमिटेड, मोहाली स्थित कंपनी के सह-संस्थापकों अरुण जसवाल, वेद प्रकाश और मानव संसाधन वीनस खांगटा का यहां महाविद्यालय में पहुंचने पर प्रचार्य डॉ. अजायब सिंह बन्याल, कैरियर प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रोफेसर प्रमोज शर्मा तथा अन्य सदस्यों में प्रो. अरविंद एवं प्रो. साहिल द्वारा स्वागत तथा अभिनंदन किया गया।
कंपनी द्वारा सबसे पहले स्किल एबलिटी टेस्ट लिया गया, जिसमें 100 में से 22 छात्रों को अगले दौर फेस टू फेस इंटरव्यू के लिए चुना गया। अंततः 7 छात्रों को कंपनी ने टेक्निकल ट्रेनी व मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए प्रथम 6 माह के लिए 1.5 लाख और उसके बाद 2 से 3 लाख प्रतिवर्ष वेतन पर नियुक्ति के लिए चयनित किया। चयनित अभ्यर्थियों में बीसीए के शीतल, करण राणा, अक्षय मनकोटिया, आकेश कुमार, अंशुल पटियाल तथा बीबीए के इतिका और रोबिन रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजायब सिंह बन्याल, संयोजक प्रो. प्रमोज शर्मा, पीटीए अध्यक्ष शशि पाल व उपाध्यक्ष प्रकाश सडयाल ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की।