कल खुल रहे हैं सिनेमा हॉल, री-रिलीज की जाएंगी 6 बड़ी फिल्में

हिंदी सिनेमा के फैन्स का महीनो का लम्बा इंतज़ार ख़तम हुआ है। काल यानि 15 अक्टूबर से देश भर में सिनेमा हॉल्स खुलने वाले हैं। अब लोगों को फिर से सिनेमाहॉल जाकर अपनी मनपसंद सितारों को बड़े परदे पर देखने का मौका मिलेगा। इसको लेकर मूवी लवर्स काफी एक्साइटेड भी नज़र आ रहे हैं। थियेटर्स में इस साल रिलीज हो चुकी कई मूवीज को री-रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए रे-रिलीज़ होने वाली फिल्मों के बार में जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा "इस हफ्ते से जैसा कि सिनेमाहॉल फिर से खुलने वाले हैं। 6 हिंदी फिल्में इस हफ्ते री-रिलीज के लिए अनाउंस की गई हैं। इनमें तानाजी, वॉर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, थप्पड़ और केदारनाथ शामिल हैं। आने वाले दिनों में कई और फिल्में शेड्यूल की जाएंगी।"
इसके अलावा सिनेमाहॉल खुलने के बाद अब कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें 83 और सूर्यवंशी बड़ी रिलीज हैं। सूर्यवंशी दिवाली पर और 83 क्रिसमस पर रिलीज हो रही है।