गगरेट के लिए संजीवनी साबित होगा इथेनोल प्लांट: रिश्व कहोल
प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव रिश्व कहोल ने भन्जाल में बनने वाले इथेनोल प्लांट को संजीवनी बताते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं विधायक चैतन्य शर्मा की दूरगामी सोच का ही नतीजा है कि गगरेट के भन्जाल को इथेनाल प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का अब तक का कार्यकाल सराहनीय रहा है और प्रदेश के हर वर्ग के लिये उचित निर्णय लिये है फिर चाहे वो ओपीएस हो, शिक्षकों से रोजगार के मुद्दे हो, पुरानी भर्तियों के मुद्दे हो अथवा युवाओं के रोजगार के लिये साक्रात्म्क कदम उठाने हो सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर सफल रही और उनकी योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है. माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू में प्रदेश चहुमुखी विकास की और अग्रसर है जिसका लाभ गगरेट को भी मिल रहा है। जल्द ही राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का कार्य भी गगरेट में शुरू हो जाएगा और गगरेट की जनता से जो वादे विधायक चैतन्य शर्मा ने किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हंै।
