काँगड़ा: जिला स्तरीय प्री प्राइमरी अध्यापक क्षमता प्रशिक्षण का हुआ समापन

काँगड़ा: शिक्षा खंड लंबागांव समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला स्तरीय प्री प्राइमरी अध्यापक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18 मार्च से 22 मार्च 2025 तक किया गया। जिसमें जिला के चार शिक्षा खंड बैजनाथ, चढियार, थुरल लंबागांव के प्री प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ा रहे लगभग 160 अध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्री-प्राइमरी स्तर के शिक्षकों की क्षमता और कौशल बढ़ाना होता है ताकि वे प्री प्राइमरी पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ सके और उनके सर्वांगीण विकास में मदद कर सकें। इस कार्यशाला के समापन में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्यामलाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा इस कार्यशाला का विधिवत रूप से समापन किया। पांच दिवसीय इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता दिनेश राणा, मोहिंदर कुमार, अमित वालिया रजनी धीमान ने प्री प्राइमरी के बच्चों के भावी विकास शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावनात्मक एवं रचनात्मक विकास की जानकारी उपलब्ध करवाई। सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों को बीआरसीसी कार्यालय समग्र शिक्षा लंबागांव द्वारा प्रशिक्षित पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में बीआरसीसी कार्यालय लंबागांव समग्र शिक्षा के कर्मचारी कुलदीप मरैना, राहुल शर्मा, रिंकू राम, लक्की कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।