ज्वालामुखी विकास सभा, हिमाचल चैप्टर की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित

ज्वालामुखी विकास सभा, हिमाचल चैप्टर की कार्यकारी समिति की बैठक 16 मार्च 2025 को चैप्टर कार्यालय, गगडूही तहसील, ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में डॉ. सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सचिव नरेंद्र कुमार जम्वाल, सदस्य मुकेश कुमारी,धरम चंद, प्रेम चंद, करतार चंद, प्रकाश चंद, कुलदीप कुमार, दीप राज,पिंकी देवी और कृष्णा देवी शामिल रहे। बैठक के दौरान, सभी सदस्यों ने मिलकर हिमाचल चैप्टर के लिए नए दिशा-निर्देश तय किए। सचिन ने सदस्यों से अपील की कि हमें अधिक से अधिक नए सदस्य जोड़ने चाहिए ताकि चैप्टर की सक्रियता और प्रभावशीलता बढ़े। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे कम से कम पांच नए सदस्य चैप्टर से जोड़ने की पहल करें, जिससे समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिल सके।बैठक में समिति के उद्देश्यों पर भी गहरी चर्चा हुई, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि यह समिति एक सामाजिक संस्था है, न कि राजनीतिक संस्था। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा ने क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा की और कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का समाधान राशन और प्रशासन के बीच तालमेल बनाकर किया जाएगा। अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि हिमाचल चैप्टर भविष्य में एक मेडिकल कैंप का आयोजन करेगा, जो क्षेत्र के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह शिविर सभी के लिए मुफ्त होगा और इसकी सूचना जल्द ही जनमानस को दी जाएगी। सभी से अनुरोध किया गया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं। अध्यक्ष ने आगे बताया कि चैप्टर की अगली बैठक अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी योजनाओं और परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक चैप्टर के भविष्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।