डाडासीबा कॉलेज में केंद्रीय छात्र संघ की कार्यकारिणी ने ली शपथ
( words)

बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में केंद्रीय छात्र संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सत्र 2023 -2024 हेतु निर्वाचित केंद्रीय छात्र संघ की कार्यकारिणी के सदस्यों को कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. जितेंद्र कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई। इस समारोह में बीए तृतीय वर्ष की नीतिका ने प्रेसिडेंट, अंशिता ने वाइस प्रेसिडेंट, रजनी ने सेक्रेटरी, बीकॉम तृतीय की आंचल ने जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में शपथ ली।
इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंच का संचालन संयुक्त रूप से प्रो रामपाल और दविंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. खेमचंद, प्रो. पलक सिंह, कार्यालय लिपिक रामदयाल उपस्थित रहे।