जवालमुखी मंदिर में लगाई मोटे अनाजों से बने व्यंजनों की प्रदर्शनी
( words)

देहरा ब्लॉक में नियुक्त कृषि व पशु सखियों ने जवालमुखी मंदिर में मोटे अनाजों से बने व्यजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान लोगों ने व्यंजनों की काफी तारीफ भी की। प्रदर्शनी में रागी की बर्फी, लड्डू, चॉकलेट, मीठी रोटी, कंगनी की खीर, कोधरे की चाय आदि व्यंजन कृषि व पशु सखियों के द्वारा बनाए गए थे। इस मौके पर ब्लॉक विकास अधिकारी कुलदीप कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने मोटे अनाजों से बने व्यंजनों की काफी तारीफ की और उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2023-24 को मोटे अनाजों का वर्ष घोषित किया है। इस मौके पर नीना कुमारी, सविता, अमिता, अभिनंदन, मुकेश व दीपक ठाकुर मौजूद रहे।