हमीरपुर:डिडवीं टिक्कर को जल शक्ति विभाग का सब-डिविजन मिलने पर जताया सीएम का आभार

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर में वार मेमोरियल के लिए 70 लाख और डिडवीं टिक्कर को जल शक्ति विभाग का सब-डिविजन देने पर मुख्यमंत्री जयराम का किया धन्यवाद। विधायक नरेंद्र ठाकुर के अनुरोध पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करगिल दिवस के मौके पर शहीद कैप्टन मृदुल मेमोरियल पार्क का विस्तार करके उसका वार मेमोरियल के रूप में उन्नयन करने के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 70 लाख के बजट को भी स्वीकृत कर दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा के डिडवीं टिक्कर में जल शक्ति विभाग के सब-डिविजन को भी भी स्वीकृति दी है। नरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हमीरपुर विधानसभा को करगिल दिवस को दो-दो सौगातें देने के लिए उनका आभार जताया और धन्यवाद किया।