शिमला : निदेशालय में प्रवक्ताओं के नाम को जमा करवाने की बढ़ाई जाए तिथि
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक उच्चतर डॉ अमरजीत शर्मा से मिला तथा प्रवक्ताओं की प्रोमोशन सूची जल्द निकालने का आग्रह किया। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि शिक्षकों के आग्रह पर निदेशालय में प्रवक्ताओं के नाम को जमा करवाने की तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया गया है। जिसे निदेशक ने स्वीकार कर दिया है। अब 20 तारिक तक प्रोमोशन हेतु अपने नाम जमा करवा सकते हैं।