लॉरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कथोग (ज्वालाजी) में स्नातक छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन

कथोग (ज्वालाजी) स्थित लॉरेट इंस्टीट्यूट में स्नातक छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशक डॉ. रण सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ अतिथि विद्वान के रूप में डॉ. एमएस आशावत, डॉ. विनय पंडित, प्रोफेसर वर्मा, प्रोफेसर वालिया और प्रोफेसर जसबीर सिंह भी मौजूद थे।
डॉ. रण सिंह ने बीसीए और बीबीए के स्नातक छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि लॉरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 2008 से अच्छी शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है। उन्होंने छात्रों को समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने और अच्छे इंसान बनने का सुझाव दिया।
समारोह में बीसीए के छात्रों में अभिषेक को मिस्टर फेयरवेल, शिल्पा को मिस फेयरवेल, शार्टिक को मिस्टर पर्सनालिटी और अंकिता को मिस पर्सनालिटी चुना गया।
कम्प्यूटर साइंस विभाग के छात्रों और स्टाफ द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया और पास आउट होने वाले छात्रों को विदाई दी गई। समारोह में स्टाफ सहायक प्रवक्ता विजय, भुवनेश, अजय, अक्षु, वंदना, ज्योति, श्रिया, नैनिका, रुचिका, अंकुश, रिम्पी उपस्थित थे और उन्होंने बीसीए चौथे सेमेस्टर के छात्रों - अमन, वंशुल, साहिल, मयंक, कुंदन, विकास, आर्यन, प्रांजल, अंकित, आदित्य, खुशबू, प्रियंका, अरुण, राघव, स्वाति, गरिमा व अन्य के साथ मिलकर पार्टी का सफल आयोजन किया।