लंबागांव में गणपति बप्पा की जयकारों और भजनों के साथ हुई विदाई

मोटिवेशन फिटनेस क्लब लंबागांव द्वारा बाबा कोडगिर मंदिर में 19 सितंबर को गणेश की प्रतिमा को विराजमान किया था। 25 सितंबर को गणपति बप्पा की प्रतिमा को पूरे गांव में शोभा यात्रा निकाल कर कुंज्जेस्वर महादेव मंदिर के साथ लगती ब्यास नदी में पूरे हर्ष व उल्लास के साथ गांववासियों ने गणपति बप्पा की विदाई की। सभी गांववासियों ने गणपति बप्पा के भजनों पर झूमकर खूब आनंद लिया और गणपति बप्पा का विसर्जन किया।
मोटिवेशन फिटनेस के प्रधान विकास राणा ने बताया कि यह युवा क्लब का मोटिव है युवाओं और बच्चों में हिंदू धर्म और भक्ति की भावना पैदा करना, जिससे बच्चें व युवा आजकल चारों तरफ़ फैल रहे नशे और गलत आदतों से दूर रहें। विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणास्त्रोत कहा जाता है। स्वामी विवेकानंद ने कहा कहा था- उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।