ज्वालामुखी : अंतराष्ट्रीय किंग आफ डांस की प्रतियोगिता मे फास्ट ग्रुव डांस स्टूडियो ज्वालामुखी का दबदबा

लीजेंड डांस अकादमी की ओर से किंग ऑफ डांस सीजन 5 फाइनल का आयोजन प्रदीप कुमार द्वारा होशियारपुर के रायत बाहरा कैंपस में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका के लिए डांस दीवाने सीजन -1 के विजेता दीनानाथ सिंह मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में मुकेरिया, जालंधर, संगरूर, होशियारपुर, देहरा हिमाचल प्रदेश, ज्वाला जी और अन्य हिमाचल प्रदेश के प्रतियोगियों ने भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता में फास्ट ग्रुव डांस स्टूडियो ज्वालाजी के बच्चों ने ट्रॉफी व नकद इनाम प्राप्त करके अपनी डांस एकेडमी का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में फर्स्ट ग्रुव डांस स्टूडियो के प्रतिभागियों ने सेमी क्लासिकल ग्रुव डांस में तीसरा स्थान, डांसिंग सोल ने दूसरा स्थान और सुपर मोम में डिंपल राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फर्स्ट ग्रुप डांस स्टूडियो की अध्यापिका डिंपल राजपूत ने बताया कि उन्हें स्टूडियो को शुरू किए अभी 6 महीने ही हुए हैं लेकिन उनके स्टूडियो के होनहार छात्रों में सीखने का जनून इतना है कि उन्होंने एक के बाद एक प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जीत कर उनके स्टूडियो का नाम रोशन किया। दूसरी प्रतियोगिता जलसा अवॉर्ड शो कांगड़ा में जिसका आयोजन जीतू शर्मा द्वारा 11 जनवरी 2022 को हुआ। इस प्रतियोगिता में भी विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें फर्स्ट ग्रुप डांस स्टूडियो के प्रतिभागियों ने जीत हासिल की। जूनियर स्कूलों में सैलरी राणा तीसरा स्थान, ड्यूट डांस में आदित्य और शिवम ने प्रथम स्थान, सीनियर में डिंपल राजपूत ने प्रथम स्थान, डांसिंग स्कूल ग्रुप डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नृत्य अंजलि ग्रुप में सेमी क्लासिकल डांस में तीसरा स्थान प्राप्त किया।