फतेहपुर: मच्छोट के युवक की आत्महत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर की पंचायत मच्छोट में दिसंबर 2023 में हुए युवक मुनीश राणा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के मेवात से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुनीश राणा गाड़ी चलाता था और दसबर 2023 में अचानक लापता हो गया था। उसके चाचा और पंचायत प्रधान हरपाल सिंह के अनुसार, मुनीश को किसी महिला की आवाज में फोन कर ब्लैकमेल किया जा रहा था और पैसे की मांग की जा रही थी। परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। 1 जनवरी 2024 को उसका शव घर से थोड़ी दूरी पर जंगल में मिला। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।पुलिस चौकी रे के प्रभारी विकास दीप शर्मा और उनकी टीम ने कॉल डिटेल्स और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच कर आरोपियों सचिन और पंकज, निवासी अलवर, राजस्थान, को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को फतेहपुर लाकर पूछताछ जारी है। पुलिस की तत्परता से इस मामले में कार्रवाई हुई। आगे की जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं।