फतेहपुर : नाडा यंग इंडिया नेटवर्क ने विधायक भवानी सिंह से हेल्थ टैक्स पर मांगा समर्थन
( words)

नाडा यंग इंडिया नेटवर्क हिमाचल की टीम ने फतेहपुर से विधायक भवानी सिंह पठानिया से मुलाकात की। नाडा यंग इंडिया के राज्य संयोजक मंगल सिंह एवं सक्रीय सदस्य विनोद कुमार ने विधायक से उनके आवास पर मुलाकात कर नाडा इंडिया परिवार की तंबाकू के विरुद्ध संघर्ष से अवगत कराया।
पठानिया ने इस मुलाकात में हेल्थ टैक्स के मुद्दे पर गंभीरता से काम करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विधानसभा सत्र के बाद इस दिशा में पहल करने की बात कही। वहीं, राज्य कोटपा कानून में संसोधन के लिए भी विशेष रुचि दिखाई। विधायक ने नाडा इंडिया के साथ तंबाकू मुक्त विधानसभा बनाने के लिए स्कूलों में कार्यक्रम चलाए जाने की बात भी कही। एक माह चलने वाला यह अभियान युवा मैराथन के साथ समाप्त होगा।
नाडा के राज्य संयोजक मंगल सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के लिए तंबाकू नियंत्रण समिति से मिलकर राज्य सरकार से कोटपा में बदलाव के लिए आग्रह करेंगे। वहीं, नाडा इंडिया हिमाचल के सक्रिय सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि राज्य कोटपा में 2003 के बाद से विशेष बदलाव देखने को नहीं मिला है। झारखंड में कोटपा कानून में बदलाव किया जा चुका है। वहां के उदाहरण को अपने प्रदेश में भी लागू किया जा सकता है।