हमीरपुर : भाजपा नेताओं में सत्ता छिनने का भय, कर रहे अनाप-शनाप बयानबाजी-प्रेम कौशल

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश खन्ना और ऊर्जा मंत्री सुखराम के बयान विरोधाभाषी हैं, एक कांग्रेस को नेतृत्वविहीन कह रहा है, तो दूसरा मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार होने की बात कह रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी एक बयान में कहा कि जैसे-जैसे विधानसभ चुनावों का समय घट रहा है। वैसे-वैसे भाजपा नेताओं में सत्ता छिनने का भय भी बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री पद की योग्यता रखने वाले अनेक नेता हैं और यह पार्टी की ताकत है, परंतु इसके विपरीत भाजपा में कोई ख़ुद के अलावा किसी को नेता मानने को ही तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री किस प्रकार एक मंच पर केंद्रीय मंत्री से हाथ मिलाने को तरसते रहे और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही उन्ही केंद्रीय मंत्री ने देहरा की एक जनसभा में किस प्रकार प्रदेश सरकार पर हमला बोला यह सारे हिमाचल प्रदेश की जनता देख चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह क्षेत्र भोरंज में एक पूर्व विधायक सहित प्रेम कुमार धूमल का मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार भी किसी से छुपा नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा प्रदेश में पूरी तरह से बिखराव की स्थिति में है और संभाबित हार से सहमे इसके नेता बेसिरपेर की बयानबाजी कर अपनी खुन्नस निकालने का कार्य कर रहे हैं।