जयसिंहपुर कॉलेज में मनाया बसंत पंचमी का पर्व, मां सरस्वती की वंदना की
( words)

जयसिंहपुर महाविद्यालय में आज बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय में विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना की गई। कार्यक्रम का संचालन संगीत प्राध्यापिका प्रो. ललिता शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा ज्ञान, संगीत, कला और विज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ की गई। तत्पश्चात सरस्वती वंदना करते हुए मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया गया। सभी प्राध्यापकों व छात्रों को मिष्ठान, प्रसाद बांटकर कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया।