जयसिंहपुर में सीता राम खड्ड पर बने पुल पर से वाहन गुजारे तो लगेगा जुर्माना

जयसिंहपुर लोक निर्माण विभाग के द्वारा सीता राम खड्ड के ऊपर बने पुल पर चेतावनी बोर्ड लगने के बाद भी वाहनों की आवाजाही जारी है। इस पुल से वाहनों की आवाजाही होने के कारण एक तरफ से पुल टूटने शुरू हो चुका है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुल का निर्माण मात्र पैदल आने जाने के लिए किया गया था, यह पुल जयसिंहपुर राजकीय महाविद्यालय कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए व आसपास के गांववासियों के लिए पैदल आने-जाने के लिए बनाया गया है, परंतु चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद वाहन इस पर से गुजरते हैं।
जब पुलिस थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस पुल पर वाहन ले जाना वर्जित है। अब जो भी वाहन इस पुल से गुजरेगा उस पर नियम अनुसार जुर्माना किया जाएगा।