सरकारी बस में बैठ शराब पीने व पत्रकार से झगड़ा करने वाले चालक के खिलाफ एफआईआर
रेणुकाजी-ददाहू बस स्टैंड पर चालक परिचालकों द्वारा खुलेआम शौचालय के आसपास व बस में शराब पिए जाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब कुछ चालक परिचालक सरकारी बस में बैठकर जब दिन में खुलेआम शराब पी रहे रहे थे और एक स्थानीय पत्रकार ने अपनी बाइक निकालने वहां पंहुचे। उसने उन्हें टोका तो झुंड में मौजूद एक निजी बस के चालक ने उससे पहले गाली-गलौज की और फिर हमला कर दिया। पत्रकार की शिकायत पर रेणुकाजी चुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ददाहू अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया गया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने कहा कि, चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तहकीकात जारी है।उन्होंने कहा कि, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने अथवा नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।
